अजय शर्मा/प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने आगामी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। दिग्गज नेता प्रत्येक जिले में जाकर मंडल वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा कर रणनिति तैयार कर रहे है। इसी क्रम में उज्जैन पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने बिजली, डीजल, गैस की कमीतों में बढ़ोत्तरी और महंगाई को लेकर केंद्र राज्य सरकार को घेरा। आरएसएस, जम्मू हमला, सांची विश्वविद्यालय व अन्य मुद्दे पर अपनी बातें रखी।

हमले में चाइना मार्किंग वाले कारतूस

दिग्विजय ने सबसे पहले जम्मू में शहीद जवानों को लेकर कहा कि पूंछ वह क्षेत्र है जो आतंकवादीमुक्त क्षेत्र था। अन्य क्षेत्रों में अब तक आतंकी हमले हो रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था नोट बंदी का असर आतंकवाद कि घटनाओं पर भी पड़ेगा। लेकिन आतंकवाद बढ़ा है। 370 हटाने के बाद आतंकवाद नियंत्रित होने की भी मोदी ने बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जम्मू रीजन में घटनाएं बढ़ी है। हमले में चाइना मार्किंग वाले कारतूस पाए गए हैं। रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ कह रहे है देश के चीन का सीमा में प्रवेश बढ़ा है लेकिन प्रधानमंत्री उसको गलत बता रहे है। खुद के नेताओं का बयान मोदी गलत बता रहे है। ये दर्शाता है चीन के माध्यम से आतंक को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले तीन वर्षों में 177 जवान शहीद हुए है। घटना के तत्काल बाद सतपाल मलिक ने इंटेलिंजेस को फेलियर माना है।

अनुसूचित जाति जनजाति का विधायक नहीं बिका

इस बयान को लेकर NSA और प्रधानमंत्री दोनों ही सतपाल मलिक को कह रहे है चुप रहिए। ये चुप रहने की आदत ही इन्हें बल दे रही है। विपक्ष भी सवाल करता है तो सरकार कोई जवाब नहीं देती ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। दिग्विजय ने कहा कि हमारी सरकार जब मप्र में बनी तो 15 महीने में हमारे कुछ विधायक कमाई में लग गए और उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। ये हमारे साथ विधायक बैठे हैं जिनके पास 25 से 50 करोड़ के आफर आये लेकिन इन्होंने मना कर दिया। सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति का विधायक नहीं बिका। भाजपा के खरीद फरोख्त आंदोलन में बिका कौन बड़े बड़े राजा, महाराजा और जमींदार लोग। इस देश में जो विचारधारा से जुड़ा है वो कभी नहीं बिकेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुल्क क्यों?
दिग्विजय सिंह ने कई संगठनों पर आरोप लगाए। कहा कि बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष, बजरंग दल के बलराम सिंह ISI पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी से पैसा लेकर काम कर रहे है उनका प्रकरण हम ले जाएंगे। व्यापमं हम लेकर कोर्ट गए। दिग्विजय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रोजेक्ट को कमलनाथ ने स्वीकृति दी थी अब जो कार्य हो रहे हैं उसमें सिर्फ गुजरात के ही ठेकेदार और गुजरात की कंपनी क्यों? कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए शुल्क लिया जा रहा है गर्भगृह में दर्शन के लिए 750 रु अलग से, दर्शन के लिए 250रु, भस्म आरती के लिए 200 रु ये सब क्या है। उन्होंने सांची यूनिवर्सिटी में भर्ती के मुद्दे पर गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार को गरीब और मजदूरों का विरोधी भी बताया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus