अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रविवार को शिप्रा नदी (Shipra river) में अचानक गंदे नाले का पानी मिलने से घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं को परेशानी हुई। गंदे नाले का पानी मिलता देख श्रद्धालुओं ने स्नान नहीं किया। आसपास के पूरे इलाके का पानी प्रदूषित हो गया। दुर्गंध से परेशान श्रद्धालु अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर बचते दिखाई दिए।

दुर्दशा देख श्रद्धालु दु:खी

जानकारी के अनुसार नाले की दीवार टूटने से तेजी से गंदा पानी रामघाट से होता हुआ सीधे शिप्रा नदी में मिलने लगा। जिससे आसपास का पूरा पानी गंदा हो गया। गंगा दशहरा पर्व प्रारंभ होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे थे। आज की दुर्दशा देखकर श्रद्धालु दु:खी हो गए। घटना के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। बताया जाता है कि शिप्रा नदी शुद्धीकरण को लेकर लाखों करोड़ों का बंजट हैं, इसके बाद भी नदी का पानी साफ नहीं हुआ है। दीवार गिरने के बाद कर्मचारियों को भेजकर दुरुस्तीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया गया, लेकिन गंदा पानी नदी में जाने से रोक नहीं पाए। जब से महाकाल लोक बना है, तब से देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते और आस्था की डुबकी मोक्षदायिनी शिप्रा नदी में लगाते हैं।

आग लगी या लगाई गई ! क्राइम ब्रांच थाने में लगी आग, भू-माफिया दीपक मद्दा सहित कई गंभीर मामलों की फाइलें जलकर राख  

घाट में राम ने किया था राजा दशरथ का पिंड तर्पण

मान्यता है कि इसी रामघाट पर जहां आज गंदा पानी मिल रहा है, वहां भगवान राम आए थे और अपने पिता दशरथ के पिंड दान कर तर्पण किए थे। घाट पर स्थित होमगार्ड के जवानों ने समझदारी दिखाते हुए श्रद्धालुओं को लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर नदी में उतरने से मना किया। बताया जाता है कि नाले का गंदा पानी मिलने के कारण घाट पर फिसलन हो गई थी जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।

‘द केरल स्टोरी’ मूवी से मिली हिम्मत: बहकावे में आकर प्रेम संबंध बना बैठी थी युवती, धर्म परिवर्तन करा रहे आरोपी के खिलाफ की शिकायत, रेप का मामला दर्ज

शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया विरोध

घटना की जानकारी लगते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध जताया। कांग्रेस नेता का आरोप है कि बीजेपी मंत्री नेता शिप्रा नदी के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन गंदे नाले का पानी मिलने से नहीं रोक सकते। यह बीजेपी के नेता और प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि गंदे नाले का पानी शिप्रा नदी में मिल रहा है।

महाकाल की शरण में पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल: पत्नी के साथ गर्भगृह में की पूजा, नंदीहाल में बिताए कुछ क्षण, ई-रिक्शा से किया महाकाल लोक का भ्रमण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus