अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले में ग्रामीण डाक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification) किया जा रहा है। ग्रामीण डाक सेवा में चयनित हरियाणा राज्य (Haryana) के 15 अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां उनके मार्कशीट को फर्जी बताया गया। 3 दिनों से अभ्यर्थी इसके लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उनके मार्कशीट को फर्जी बताया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब अभ्यर्थियों को दो दिनों की छुट्टी बताकर उन्हें कार्यालय से जाने को कहा गया। जबकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को तीन दिन ही बचे हैं।
जिले के राजस्व कॉलोनी स्थित प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय मालवा में ग्रामीण डाक सेवा भर्ती में चयनित हुए अभ्यर्थी युवक-युवतियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जा रहा है। हरियाणा राज्य से आए 15 से अधिक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रवर अधीक्षक कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है। हरियाणा बोर्ड की मार्कशीट को फर्जी बताया जा रहा हैं। 7 से 17 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना है। तीन दिनों से वेरिफिकेशन नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान हैं।
अब उन्हें दो दिनों का अवकाश के कारण कार्यालय से बाहर जाने के लिए कह दिया गया। सोमवार को दस्तावेज वेरिफिकेशन का अंतिम दिन है। ऐसे में अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। यदि डॉक्यूमेंट में कोई कमी पाई गई तो वह कैसे पूरा करेंगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि यह भी नहीं बताया जा रहा है कि डाक्यूमेंट्स में क्या कमी है। कहा जा रहा है कि तुम फर्जी हो तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी। इस संबंध में कार्यालय के जिम्मेदारों से चर्चा की गई तो प्रवर अधीक्षक अपना फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। वहां मौजूद कर्मचारी जानकारी देने में आनाकानी करते रहे।
MP में मध्यान्ह भोजन बनाते समय सिलेंडर फटा: रसोई घर की दीवार क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक