अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन केपंवासा क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमे कुछ महिलाओं को घर से बाहर निकालकर उनके साथ मारपीट की जा रही है। वहीं घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बदमाशों के हौसले बुलंद: मामूली बात पर बारातियों ने कार चालक को पीटा, शीशे तोड़कर लूटे लाइसेंसी पिस्टल और मोबाइल

मिली जानकारी के अनुसार एक दंपती ने कुछ माह पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन विवाद की वजह से दोनों कुछ महीने से अलग-अलग होकर पंवासा इलाके में ही रह रहे थे। वहीं दोनों के अनबन के बीच जब लड़की की मां लड़के के घर पहुंची तो कुछ बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।  

केले के खेत में मिले तेंदुए के दोनों पैर नहीं कर रहे काम, इलाज के लिए कमला नेहरू वन्य प्राणी संग्रहालय में भेजा

मामले में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पंवासा थाना क्षेत्र का मामला है। जिसमे पति पत्नी का कुछ माह पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। जिसमें लड़की की माँ जब उसके घर गई तो कुछ बात को लेकर इनमें मारपीट हो गई। अभी दोनों पक्षों की आपस में काउंसलिंग कराई जाएगी उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m