प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार की रात एक दोना पत्तल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे फैक्ट्री जलकर राख हो गई। घटना के वक्त मजदूर काम कर रहे थे। आग लगता देख मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आगर रोड स्थित औद्योगिक एरिया में दिव्यांश ट्रेडर्स के नाम से एक फैक्ट्री है, जहां दोना पत्तल बनाने का काम किया जाता है। रात को मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक कारखाने में आग लग गई। वक्त रहते मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आग ने देखते ही देखते विकाराल रूप धारण कर लिया और थोड़ी ही देर में धू-धूकर जलने लगी और लपटें ऊपर उठने लगी। इसके बाद शहर में दूर-दूर तक धुंआ दिखाई देने लगा। आग को बेकाबू देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह फैक्ट्री सतीश प्रजापति की बताई जा रही है। आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें