प्रदीप मालवीय, उज्जैन। शहर के माधव क्लब रोड़ (Club Road) स्थित दवा बाजार (drug market) के कचरा संग्रहालय में आज भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई। 5 दमकल वाहन ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस आगजनी से वहां रखी एक कार जलकर खाक (car was burnt to ashes) हो गई।

जानकारी के अनुसार उज्जैन माधव क्लब रोड़ के पास स्थित दवा बाजार में आज कचरा संग्रहालय में भीषण आग लग गई। वहां ग्राउंड फ्लोर पर रखे कचरे और अन्य सामान में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 से 5 गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। शहर के सबसे बड़े दवा बाजार में आग की सूचना पर कई व्यवसायी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सुचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम आती उससे पहले आग बहुत फैल चुकी थी। इस दौरान वहां रखी एक कार भी आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक हो गई।

Read More: PM Narendra Modi Bhopal Visit: कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लिए जाएंगे बड़े फैसले, ब्रिटिश राज के प्रतीक चिन्ह को बदलने पर हो सकता है मंथन

दरअसल आग दवा बाजार के पीछे की ओर रखे कचरे में लगी थी, जो वहां बने शेड तक आ पहुंची। आग से वहां रखी एक कार भी चपेट में आ गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है। दवा बाजार के व्यवसायी राजेंद्र झालानी ने बताया कि आग दवा बाजार से निकलने वाले कचरे के बाद जहां पर संग्रहित किया जाता है वहां पर लगी है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Read More: भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में करेंगे शिरकत, सीएम शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री का आगमन एमपी के सौभाग्य के सूर्य का उदय

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus