प्रदीप मालवीय, उज्जैन। लोकार्पण के बाद महाकाल लोक को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिससे वहां रोज हंगामे की स्थिति बन रही है। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जाकर दर्शन करने के लिए 1500 रुपए की रसीद कटवाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन रसीद के लिए श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। उनका आरोप है कि मंदिर समिति कर्मचारी व पुलिसकर्मी टिकट ब्लैक कर रहे हैं।
गोदाम खोलकर विधायक ने ‘लुटवाई’ खाद, अब होगी FIR: कलेक्टर ने दिए निर्देश, SDM को भी हटाया
दरअसल, उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को देश के कोने-कोने से आए भक्त परेशान होते दिखाई दिए। यहां भक्त गर्भ ग्रह में बाबा महाकाल के दर्शन करना चाहते थे। नियमानुसार गर्भगृह में दर्शन के लिए मंदिर समिति 1500 की रसीद काट रही है। उस रसीद पर 2 व्यक्ति दर्शन कर सकते हैं। लेकिन एक दिन में बहुत कम रसीद दी जा रही है। जिससे भक्तों को परेशान होना पड़ रहा है।
उत्तराखंड और प्रयागराज के भक्त 2 दिन से लाइन में लग रहे हैं। परंतु उन्हें टिकट नहीं मिल पाई। भक्तों का आरोप है कि मंदिर समिति कर्मचारी व पुलिसकर्मी टिकट ब्लैक कर रहे हैं। पुलिसकर्मी बगैर लाइन के टिकट काउंटर तक पहुंचते हैं और 10 से ज्यादा टिकट एक बार में लेकर चले जाते हैं। जिन भक्तों को एक टिकट ही चाहिए। वे 2 दिन से इंतजार कर रहे हैं। मामले की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची है।
VIDEO: इंजीनियरिंग कॉलेज में भिड़े जूनियर और सीनियर छात्र, जमकर चले लाठी-डंडे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक