अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने करोड़ों का गेमिंग सट्टा पकड़ा है। वहीं बिल्डर के ठिकानों से करीब 15 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया है। मशीन से नोटों की गिनती की जा रही है। मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सट्टा मामले में उज्जैन पुलिस की यह अब तक सबसे बड़ी करवाई बताई जा रही है। 

माफियाओं के खिलाफ चलेगा बड़ा अभियानः सरकार ने तैयार किया खाका, सीएम के निर्देश पर शुरू होगी कार्रवाई, कांग्रेस बोली, बीजेपी को देंगे बदमाशों की लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण विहार इंदौर रोड कॉलोनी पीयूष पिता विजेंद्र चोपड़ा के घर पर पुलिस ने दी दबिश देकर सट्टा के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। हालांकि पुलिस के छापे की सूचना मिलते ही कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा भाग निकला। इस दौरान मकान से पुलिस को सोने-चांदी के अलावा करोड़ों रुपए नगदी मिले हैं।

बंदूक की नोक पर नवविवाहिता का अपहरण: पति के सामने पत्नी को ले गए 6 बदमाश, 2 महीने पहले की थी शादी

पुलिस को आरोपियों के पास से भी नोट गिनने की मशीन मिली है। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग के साथ साथ अमेरिका में चल रहे T 20 वर्ल्ड कप के मेचो पर सट्टे लगाने का गोरख धंधा चल रहा था। उज्जैन पुलिस बीते देर रात से अलसुबह तक कार्रवाई करती रही। पूछताछ के बाद मामले में और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m