अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम नईखेड़ी में रहने वाले सोहन कुशवाहा बीते डेढ़ साल से इस बात से परेशान हैं कि उज्जैन के एक डॉक्टर ने उनकी बेटी के पैर का इलाज सही नहीं किया। जिसके कारण आज उनकी 8 साल की बेटी का पैर पूरी तरह से खराब हो गया। दरअसल पूरे मामले की जानकारी देते हुए पिता सोहन कुशवाहा ने बताया है कि डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी बेटी को पैर में मामूली चोट आई थी जिसका इलाज कराने के लिए वह उज्जैन के बुधवारिया क्षेत्र में स्थित चैरिटेबल हॉस्पिटल गए थे। यहां पर डॉ आलोक सोनी ने चोट का इलाज करते हुए बेटी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया और इलाज में ऐसी दवाइयां लिख दी जिसकी वजह से आज मेरी बच्ची का दायां पैर पूरी तरह खराब हो गया। 

रिश्वतखोर बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: पेंशन की एवज में मांगी थी 7 हजार की घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मैं न्याय के लिए दर–दर की ठोकरें खाता रहा, आज परेशान होकर उज्जैन के टावर चौक पर परिवार और पीड़ित बच्ची के साथ धरने पर बैठा हूं और मैं धरने पर तब तक बैठे रहूंगा जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेंगे। मेरी यह मांग है कि डॉ आलोक सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाए। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर अशोक पटेल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की, मुलाकात के बाद सीएमएचओ डॉ पटेल ने बताया है कि इस घटना में दो बार जांच हो चुकी है जिसमें से एक बार उज्जैन एसडीएम द्वारा जांच की गई है।  

जांच रिपोर्ट में यह बताया गया है कि डॉक्टर आलोक सोनी द्वारा जो इलाज किया गया वह सही है, लेकिन पीड़ित बच्ची का परिवार इस जांच रिपोर्ट को नहीं मान रहा है। इस संबंध में मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और हर संभव पीड़ित परिवार और बच्ची की मदद की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m