प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मप्र के उज्जैन (Ujjain) की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) और इससे जुड़ी 4 उपजेलों के कर्मचारियों के साथ 12 करोड़ रुपये से अधिक का गबन होने का मामला सामने आया है। 100 से ज्यादा कर्मचारियो के भविष्य निधि खातों (Provident Fund) से करीब 12 करोड़ गबन होने पर प्रशासनिक हलके में खासी हलचल है। गड़बड़ी का यह खेल पिछले करीब ढाई साल से चल रहा था।

इस मामले का पदार्फाश तब हुआ जब मुख्य प्रहरी एसके चतुवेर्दी और महिला प्रहरी उषा कौशल के खातों से 22 लाख रुपये निकाले जाने की बात सामने आई और इस मामले में जेल के लेखा विभाग के कर्मचारी पर भैरवगढ़ थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जेल डीजी और भोपाल की कमिश्नरी ट्रेजरी को इस पूरे मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है।

केंद्रीय जेल में ऐशो-आराम की जिंदगी! अधिकारियों की मिलीभगत से कैदियों तक पहुंच रहा नशीला पदार्थ, जेल प्रहरी ने कलेक्टर के सामने खोले कई राज

भैरवगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक एसके चतुवेर्दी और उषा कौशल ने भविष्य निधि खाते से रुपये निकालने के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। बावजूद इसके चतुवेर्दी के खाते से 12 लाख रुपये और उषा के खाते से 10 लाख रुपये निकाल लिए गए। राशि दोनों के बैंक खातों में जमा होने के बजाय अन्य बैंक खातों में जमा होने पर जिला कोषालय ने यह गड़बड़ी पकड़ी।

इसके बाद जांच की गई तो सामने आया कि जेल के लेखा विभाग के कर्मचारी रिपुदमन सिंह ने अपने स्वयं और दो अन्य बैंक खातों में रुपये जमा करवाए और निकाल भी लिए। गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद जिला कोषालय अधिकारी सुरेश भामर ने आरोपित रिपुदमन के खिलाफ भैरवगढ़ पुलिस को शिकायत की। इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित रिपुदमन फरार है और पुलिस को उसके घर पर ताला लगा मिला।

पथरिया में पानी की किल्लत: जल संकट से नागरिक परेशान, नगर परिषद कार्यालय के अंदर फोड़े मटके, CMO-MLA के खिलाफ की नारेबाजी

एफआईआर दर्ज

इस मामले को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (Kumar Purushottam) ने कहा कि 10 से 12 करोड़ रुपये का यह जीपीएफ घोटाला है। एक प्रहरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। कर्मचारियों के जीपीएफ को बड़ी ही सफाई से अपने खाते में डाल लिया गया है। जब ट्रेजरी से पैमेंट होता है तो अकाउंट नंबर का काम डीडीओ यानी जेल अधीक्षक ही करते है। बीते ढाई साल से ये सब चल रहा था। अब संज्ञान में आया तो एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

सख्त कार्रवाई की जाएगी-SP

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक इस केस में जेल के अन्य अधिकारियों की भी भूमिका हो सकती है। आरोपित प्रहरी रिपुदमन पिछले 2 साल से यह सब कर रहा था, लेकिन बुधवार को एक साथ 2 खातों के रुपये एक ही अकाउंट में जाने पर इसकी जानकारी लगी थी। एक-दो दिन में भोपाल से टीम आकर जांच करेगी जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus