उज्जैन। महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया अब भगवान महाकाल की शरण में पहुंची है। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम् नमः शिवाय का जाप किया। हर्षा रिछारिया बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखीं। रिछारिया ने कहा कि दर्शन से पॉजिटिव एनर्जी मिली है।

प्रयागराज महाकुंभ से मिली प्रसिद्धि के बाद हर्षा रिछारिया मंगलवार को उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचीं। जहां वे भस्म आरती में शामिल हुई और करीब 2 घंटे तक नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया।

ये भी पढ़ें: Mahakumbh Viral Sadhvi Video: हर्षा रिछारिया का अश्लील वीडियो वायरल, थाने में 55 फेक ID के खिलाफ दर्ज कराई FIR

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंची थी। उन्होंने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। साथ ही मस्तक पर तिलक लगवाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

दर्शन से मिली पॉजिटिव एनर्जी- हर्षा रिछारिया

महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद हर्षा रिछारिया ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जैसा सुना था उससे भी अधिक अनुभव भस्म आरती में हुआ है। मैं यह नहीं बता सकती कि बाबा महाकाल के दरबार से मुझे कितनी पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त हुई है।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ वायरल सुंदरी ने साइबर सेल में की शिकायत, हर्षा रिछारिया ने वीडियो जारी कर सुसाइड की दी थी धमकी 

बाबा महाकाल से की ये कामना

हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं और समय मिलते ही यहां दर्शन करने आती रहती हूं। प्रयागराज महाकुंभ में मुझे बहुत प्रसिद्धि मिली है। भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे और उनकी पॉजिटिव एनर्जी मुझे मिलती रहे। ऐसी कामना मैंने बाबा महाकाल से की है।

कौन है हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ। उनका परिवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहता है। वहीं हर्षा उत्तराखंड के हरिद्वार में रहती हैं। हर्षा रिछारिया ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अहमदाबाद से योगा का स्पेशल कोर्स कर रखा है। वे पीले वस्त्र पहनती हैं, रुद्राक्ष की माला धारण करती हैं और माथे पर तिलक लगाती हैं। हर्षा आध्यात्म से पहले स्टेज एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रही हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक में उनके काफी फॉलोअर्स हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H