अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीईपी श्रृद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री एवं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बाबा महाकाल के शरण में पहुंचीं और दर्शन कर पूजा अर्चना किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि इस बार 400 पार तो होगा ही, क्योंकि PM मोदी ने देश में बहुत अच्छा काम किया है, विकास किया है। बता दें कि फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी विक्रम उत्सव में शामिल हाेने के लिए आई हैं।

फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी पहुंची उज्जैन: इस्कॉन मंदिर में किया दर्शन, फिर टिकट मिलने पर PM का जताया आभार

फिल्म अभिनेत्री विक्रम उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 8 बजे शामिल होंगी और शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगीं। इससे पहले हेमा मालिनी इस्कॉन मंदिर पहुंचीं और दर्शन किया था। इसके बाद हेमा मालिनी बाबा महाकाल के दरबार पहुंचीं और नंदी हाल में बैठकर शिव साधना की। साथ ही महाकाल का आशीर्वाद लिया।

Swadesh Darshan Yojana 2.0 में Gwalior भी शामिल: PM मोदी ने किया शुभारंभ, ऊर्जा मंत्री ने कहा- अब पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा ग्वालियर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H