अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप गैंगवार में मर गया हो, लेकिन उसके गुर्गे एक्टिव हैं. गैंग के सदस्य फेसबुक के जरिए कट्टा पिस्टल की बिक्री कर रहे हैं. फेसबुपर पर पेज बनाया गया है. हथियारों की नुमाइश करते वीडियो शेयर किया गया है. इस पर लिखा हुआ है कि कोहिनूर ग्रुप उज्जैन देशी कट्टा पिस्टल ऑनलाइन होम डिलीवरी. इस पर मोबाइल नंबर भी दिया गया है. फिलहाल, इस मामले में अब पुलिस कार्रवाई की बात कही है.

गैंग के गुर्गे सोशल मीडिया पर हथियारों की बिक्री और धमकाने का काम शुरू कर दिया है. फेसबुक पर क्या दुर्लभ कश्यप जिंदा है टाइटल के नाम से पेज बनाया गया है. इसमें दुर्लभ कश्यप की फोटो लगाई गई है. 23 अप्रैल 2023 को फेसबुक पर पेज पर वीडियो के साथ विज्ञापन अपलोड किया गया है. इसके साथ दो वीडियो भी है, इसमें हथियारों की नुमाइश की जा रही है.

रावण की हार्ट अटैक से मौतः लीला के अंतिम दिन कपड़े बदलने के दौरान सीने में हुआ दर्द और खेल खत्म

पहले वीडियो में युवक का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उसकी कमर में पिस्टल-कट्टा और कारतूस लटका हुआ है. बैकग्राउंड में म्यूजिक भी बज रहा है और वह हथियार को घुमा रहा है. दूसरे वीडियो में पिस्टल दिखाई दे रही है. टेबल पर रखी पिस्तौल दिखाई दे रही है. पिस्टल को उठाकर कोई दिखता भी है, फिर वापस रख देता है. इस पेज पर करीब 3 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही पेज पर उज्जैन पंवासा बदमाशों का क्षेत्र लिखा हुआ है .

गैंगवार में दुर्लभ की मौत

दुर्लभ बहुत कम उम्र में कई बड़े अपराधों को अंजाम दे चुका था. दुर्लभ कश्यप सितंबर 2020 में अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से उज्जैन के हेलावाड़ी क्षेत्र में चाय पीने पहुंचा था. यह इलाका पूर्व से ही KKC गैंग का था. गैंग का लीडर रमीज हेलावाड़ी था. जिस दुकान में दुर्लभ चाय पीने गया, उसका मालिक रमीज का भाई अमन भूरा था. भूरा ने दुर्लभ को पहचान लिया था. इसके बाद दोनों गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गई. आरोपियों ने दुर्लभ पर चाकू से 30 से ज्यादा वार किए, जहां पर दुर्लभ की मौके पर ही मौत हो गई थी.

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला: आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, FIR दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H