अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रिश्वतखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन भ्रष्ट कर्मचारी बेनकाब हो रहे हैं। फिर भी प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोर कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं।

MP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब, शिवपुरी में दो मंजिला मकान ढहा

दरअसल, उज्जैन में लोकायुक्त ने नगर निगम के दरोगा कृष्णपाल बोयत को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी दरोगा ने सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला से बेटी की शादी के लिए निगम से मिले चेक दिलाने के बदले रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। इसके बाद आज लोकायुक्त की टीम आरोपी को पकड़ लिया। इतना ही नहीं दरोगा ने रिश्वत के पैसे अपनी पेंट में रखी थी तो लोकायुक्त की टीम ने उसकी जींस पैंट भी जब्त कर ली है।

BJP विधायक के फरार बेटे पर इनाम घोषित: सिंगरौली में आदिवासी युवक को मारी थी गोली, पढ़िए पूरी खबर

लोकायुक्त के अधिकारी ने बताया कि सफाई मित्र अजीज सत्तार हेला ने शिकायत करते हुए बताया था कि दरोगा कृष्णपाल बोयत सैलरी ना काटने और बेटी की शादी के लिए नगर निगम की तरफ से 39000 का चेक देने के बदले 1500 की रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन के बाद आज दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मकान गिरने का लाइव वीडियोः भारी बारिश से दो मंजिला मकान पलभर में हुआ धराशायी, महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 14 गेट खोले गए, नर्मदा नदी के सभी घाट बंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus