अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल को झकजोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा एक्सप्रेस में भोपाल से उज्जैन के बीच 15 दिन की बच्ची ट्रेन की सीट पर लावारिश हालत में मिली। बच्ची को उज्जैन स्टेशन पर एक महिला ट्रेन में छोड़कर चली गई। महिला अन्य यात्रियों को टॉयलेट जाने का कहकर गई। लेकिन ट्रेन चलने से पहले उज्जैन स्टेशन पर उतर गई। घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें महिला ट्रेन से उतरने के बाद भागती हुई नजर आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे इंदौर-बिलासपुर ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर आई। यहां ट्रेन के एस 8 कोच में बैठी एक महिला बच्ची को पास ही बैठे कुछ अन्य यात्रियों के हवाले छोड़कर भाग गई। महिला के वापस नहीं आने पर यात्रियों ने उसे ढूंढा। इसके बाद रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 182 पर सूचना दी। ट्रेन के भोपाल पहुंचने पर जीआरपी को बच्ची को सौंप दिया गया। बच्ची भोपाल मातृछाया में है।
उज्जैन जीआरपी की टीम बच्ची की मां की तलाश में जुटी हुई है। जीआरपी उज्जैन की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक सलवार-सूट में एक महिला सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए दिखी है। महिला बच्ची को लेकर ट्रेन में चढ़ी और कुछ देर में बच्ची को छोड़ वापस उतरकर तेजी से बाहर निकल गई। ये बात सामने आ रही है कि महिला इंदौर से एक अन्य ट्रेन में सवार होकर उज्जैन तक आई। यहां बच्ची को नर्मदा एक्सप्रेस में छोड़ने के बाद बस में सवार होकर वापस इंदौर चली गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक