प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आज वैलेंटाइन डे के दिन भाई-बहन के साथ जमकर मारपीट की गई. खिचड़ी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाई बहन के साथ मारपीट की है. जिसके बाद लड़की ने ठेले पर पूरा गुस्सा निकाल दिया. घायल अमृता के घर पर दीपक शेखावत की पत्नी ने कुछ दिन पूर्व मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायत इंदौर के थाने में दर्ज करवाई गई है. आज फोन लगाने को लेकर दोनों भाई बहन दीपक शेखावत से चर्चा करने आए थे. इसी दौरान मारपीट की यह घटना हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल पूरा मामला उज्जैन के टॉवर चौराहे का है, जहां खिचड़ी का ठेला लगाने वाले दीपक शेखावत से इंदौर के परदेशी पूरा क्षेत्र से मिलने आई अमृता यादव और रोहित यादव बातचीत कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद खिचड़ी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाई बहन को लाठी डंडे से जमकर पीटा. दोनों के बीच मारपीट हुई, जिससे लहूलुहान हो गए. मारपीट की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और वहां लोगों का जमावाड़ा लग गया.

SI ने रिवाल्वर की नोक पर महिला से किया रेप! दूसरे सब इंस्पेक्टर ने बयान बदलने दी धमकी, दोनों पर FIR, जानिए कब और कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी

वीडियो में देखा जा सकता है कि खिचड़ी संचालक अपने साथियों से दोनों भाई बहन को मारने की बात करते दिखाई दे रहा है. इंदौर से आई युवती अमृता यादव में बताया कि दिलीप शेखावत अपनी दूसरी पत्नी को मेरे खिलाफ भड़काता है कि अमृता बार-बार फोन लगाती है. जिसको लेकर उसकी पत्नी ने इंदौर में आकर मारपीट की थी. इसी बात को लेकर चर्चा करने के लिए हम उज्जैन आए थे, लेकिन दिलीप शेखावत ने अपने साथियों के साथ हमारे साथ मारपीट कर दी. जिसमें मेरा भाई और मैं घायल हो गई.

रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसे का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, एक पैर कटा, हेड कांस्टेबल की मौत

मारपीट के बाद युवक और युवती ने दिलीप शेखावत की खिचड़ी का ठेला पलटा दिया और जमकर तोड़फोड़ कर दी. कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंची. दोनों घायल भाई बहन लहूलुहान हालत में उज्जैन के माधव नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाने के लिए पहुंचे. उज्जैन पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया है. माधव नगर थाना पुलिस ने खिचड़ी संचालक के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

महाकाल पहुंचा सिंधिया परिवार: मां प्रियदर्शनी और बेटे महाआर्यमान ने गर्भगृह की दहलीज से बाबा के किए दर्शन, विश्व मंगल और सुख समृद्धि की कामना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus