अजय नीमा, उज्जैन। आज सावन के छठवें सोमवार को बाबा महाकाल की छठवीं सवारी धूमधाम के साथ निकाली गई। राजाधिराज बाबा महाकाल चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। आज बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को घटाटोप स्वरुप में दर्शन दिये।

कमलनाथ ने महाकाल के किए दर्शन: बाबा की सवारी में हुए शामिल, भगवान के दरबार में लगाई अर्जी, इस बात का किया जिक्र

वहीं स्वतंत्रता दिवस के चलते 1 दिन पहले ही आज सवारी में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला और पूरे सवारी मार्ग पर हजारों श्रद्धालु हाथों में तिरंगा झंडा लिए खड़े हुए थे। सवारी में घुड़सवार पुलिस दल, पुलिस टुकड़ी और, पुलिस बैंड के अलावा भजन मंडलिया शामिल हुई। सवारी मार्ग के दोनों और लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए घंटो से जमे हुए थे। इधर पूरे सवारी मार्ग पर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे।

मोबाइल टावर पर चढ़े युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा: नीचे खड़े लोगों की अटकी सांसे, देखें VIDEO

बता दें कि सावन भादो मास में भूत भावन बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसी परंपरा के चलते आज सावन के छठवें सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई। राजाधिराज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवार होकर राजसी ठाठ बाट के साथ प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले । आज बाबा महाकाल ने अपने भक्तों को घटाटोप स्वरूप में दर्शन दिये।

केंद्रीय मंत्री ने जनता से मांगी माफीः फग्गन कुलस्ते बोले- मुझे गाली दे देना लेकिन BJP और भारत माता को कुछ नहीं कहना, दोनों हमारी मां

वहीं हाथी पर मन महेश , गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी रथ पर उमा महेश और डोल रथ पर होलकर स्टेट के मुखारविंद विराजित होकर निकले तो श्रद्धालुओं ने अपने राजा के स्वागत में फूल बसाकर पलक पावडे बिछा दिए। वहीं सवारी के रामघाट पहुंचने पर बाबा महाकाल का शिप्रा के पवित्र जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात सवारी अपने परंपरागत मार्ग गणगौर दरवाजा ढाबा रोड गोपाल मंदिर और पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंची।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus