पीयूष जायसवाल, खाचरोद (उज्जैन)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में 498 गाएं लापता होने पर संत भड़क उठे। बगलामुखी शक्तिपीठ महंत ने नागौद से भाजपा विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में गोवंश तस्करी की जा रही है। अगर अगली बार वे विधायक बन गए तो संत अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे। वहीं, इसके जवाब में MLA ने कहा, “अगर महंत यह साबित कर देंगे तो मैं जल समाधि ले लूंगा।”   

गौशाला से 498 गाय लापता होने पर संतों ने किया प्रदर्शन 

दरअसल पूरा मामला खाचरोद में संचालित नंदराज गौशाला का है, जहां से 498 गाय लापता हो गई थीं। इस मामले में संत प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन में शामिल कृष्णानंद महाराज ने मंच से पहले तो प्रशासनिक अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं आगे बोलते हुए उन्होंने विधायक पर भी जमकर भड़ास निकाली। 

MlA ने आरोप को बताया निराधार

वहीं, इस पूरे मामले में विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान अपना पक्ष रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि संत की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। लापता गाय के मामले में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन पर लगाए गए आरोप में कुछ भी सत्यता होगी तो वह गंगा मे जल समाधि ले लेंगे और अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन से अलविदा कर लेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H