उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए सेक्स रैकेट चलने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी नाबलिग को बहला-फुसलाकर उज्जैन लाए। इसके बाद उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। इस गोरखधंधे में शामिल अन्य 5 आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।
दरअसल उज्जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ASP ग्रामीण पश्चिम पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में DSP (आजाक) धीरेंद्र पाल सिंह और पुलिस ने जबरन अनैतिक कार्य कराने और मारपीट करने वाले के गिरोह के आरोपी भावना उर्फ शिवानी और हर्ष मालवीय को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।
पति बना हैवान: विवाद के बाद पत्नी को छत से फेंका, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में 25 मई 2024 को महिला थाना में नाबालिग ने भावना उर्फ़ शिवानी, हर्ष मालवीय, पायल और अन्य चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि आरोपी उसे ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने के बहाने इंदौर से उज्जैन लाए। इसके बाद उसे वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेल दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।
आवेदन को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सक्षम अधिकारी ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ धारा 376,363,366-A, 342, 370, 372, 373, 376, 376(2)(n), 109, 34 भादवि, 3, 4, 5I, 6, 17 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधि. 2012, 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण अधि.) 1956 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर मामले की गंभीरता को देखते हुए दो अलग अलग टीम को गठित कर एफआईआर में नामजद आरोपी भावना उर्फ़ शिवानी और हर्ष मालवीय को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की। पायल प्रकरण में फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों से अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरोह लम्बे समय से अलग-अलग जगहों पर किराए के मकान में सक्रिय रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक