अजय नीमा, उज्जैन। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में 12 लाख पेड़ लगाने का कीर्तिमान रचने के बाद आज सोमवार को बाबा महाकाल को धन्यवाद अर्पित करने उज्जैन पहुंचे. उन्होंने धोती-सोला में सपत्नीक के साथ गर्भगृह में पूजा-अर्चना किया. फिर नंदी हाल में बैठकर महाकाल का जाप भी किया.

इस दौरान विजयवर्गीय ने नंदी के कान में अपनी मुराद भी कही. मीडिया से बात करते हुए विजवर्गीय ने कहा कि कल हमने गिनीज बुक में इंदौर का नाम दर्ज किया है. असम में 9 लाख पौधे लगाए गए थे. हमारा लक्ष्य 11 लाख था. लेकिन हमने उससे ज्यादा 12 लाख पौधे लगाए है और इसी कीर्तिमान को रचने पर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आया हूं.

चॉकलेट लेने के गए मासूम को JCB ने चपेट में लिया: अस्पताल में तोड़ा दम, नाराज परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम

अमरवाड़ा की जीत पर भी मंत्री ने कहा कि अब तक कांग्रेस के पास थी सीट बीजेपी ने अच्छा काम कर वहां भी जीत हासिल की है. बता दें कि इंदौर में पेड़ लगाने के मामले में असम का रिकॉर्ड तोड़ने के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. रविवार को BSF की रेवती रेंज पर 10 घंटे में 12 लाख पेड़ लगाए गए हैं.

‘डिग्री से कुछ नहीं होने वाला, पंचर दुकान खोल लेना…’, BJP विधायक ने कॉलेज में दिया अजीब बयान, बोले- हिंदुस्तान का ज्ञान खत्म हो गया, Video Viral

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m