प्रदीप मालवीय, उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर और परिसर में आज 20 दिसंबर मंगलवार से मोबाइल के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। 5 दिसंबर को हुई बैठक में श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया था। इस निर्णय के परिपालन में पिछले 15 दिनों से इससे संबंधित व्यवस्था बनाई जा रही थी। जिसे आज सख्ती से लागू कर दिया गया। अब मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है।
दरअसल, महाकाल मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में से कुछ लोगों ने फिल्मी गानों पर वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने यह निर्णय लिया है। आज से ही महाकाल मंदिर और मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूर्णतः बैन लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बाद भी यदि कोई श्रद्धालु मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश करता है और उपयोग करते पाए जाने पर संबंधित से 200 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
इन जगहों पर बनाए गए हाइटेक मोबाइल लॉकर
इसी निर्णय का परिपालन कराते हुए आज से महाकाल मंदिर में तीन स्थानों पर हाइटेक मोबाइल लॉकर बनाकर श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा करना शुरू कर दिए गए है। जिसमें त्रिवेणी संग्रहालय की ओर से आने वाले श्रद्धालु मानसरोवर गेट पर अपने मोबाइल रख सकेंगे। मंदिर समिति की ओर से यहां सबसे ज्यादा 6 हजार लॉकर बनाए गए है। इसके साथ ही आम श्रद्धालु भस्म आरती, नंदीहाल की अनुमति वाले श्रद्धालु प्रशासनिक कार्यालय के सामने बने लॉकर पर अपने मोबाइल रख सकेंगे। इसके लिए मंदिर समिति ने यहां 2 हजार लॉकर बनाए है।
साथ ही प्रोटोकॉल अनुमति और वीआईपी अपने मोबाइल कोटितीर्थ कुंड द्वार गेट नंबर 4 और 5 पर अपने रख सकेंगे। यहां पर भी 2 हजार लॉकर बनाए गए है। इस प्रकार कुल 10 हजार लॉकर वर्तमान में बनाए गए है। आवश्यकतानुसार आगे और भी लॉकर बनाए जाएंगे।
मोबाइल जमा करने पर मिलेगा क्यू आर कोड का टोकन
आज सुबह भस्म आरती से ही मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु लॉकर पर अपने मोबाइल जमा कर मंदिर में प्रवेश कर रहे है। मंदिर प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने वाले श्रद्धालुओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। मोबाइल लेकर प्रवेश करने और उसका उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई करते हुए 200 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा रहा है। श्रद्धालुओं के मोबाइल जमा होने के बाद उन्हें क्यू आर कोड का टोकन दिया जा रहा है जिससे श्रद्धालु वापसी में अपना मोबाइल आसानी से प्राप्त कर सके।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर के तीन मुख्य द्वार से एंट्री करने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल लॉकर में रखना होगा। इसके लिए श्रद्धालु अगर अपने परिवार के साथ आया है और सभी के पास मोबाइल है तो उन्हें एक साथ ट्रे में रख कर फोटो लिया जाएगा। जिसके बाद मोबाइलधारक को वहां लगे कैमरे से फोटो करवाना होगा। फोटो लेते ही एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा। जिसके बाद श्रद्धालु को क्यूआर कोड वाला टोकन का प्रिंट दिया जाएगा, जिसमें उनके द्वारा दिए गए मोबाइल और खुद का फोटो सहित क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ जाएगा।
एमपी के युवाओं के लिए अच्छी खबरः सरकार ने भर्ती की आयु सीमा बढ़ाई, सीधी भर्ती में तीन साल तक की छूट
मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस निर्णय का स्वागत किया वहीं कुछ ने इसे गलत बताया। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक