अजय नीमा, उज्जैन। देशभर में राम उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं, धार्मिक नगरी उज्जैन में भी धूमधाम से राम उत्सव मनाया जा रहा है. आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन स्थित तिरुपति सॉलिटेयर भगवान राम की प्रभात फेरी में शामिल होने पहुंचे. जहां उनका स्वागत और सम्मान किया गया.
शंखनाद: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उत्सव का माहौल, जमकर हुई आतिशबाजी, PWD मंत्री ने बांटी मिठाई
सांसद अनिल फिरोजिया तिरुपति सॉलिटेयर में प्रभात फेरी में शामिल हुए. उन्होंने भगवान हनुमान को गदा भेंट किया. सांसद ने राम, सीता और लक्ष्मण सहित हनुमान बने नन्हे मुन्ने का तिलक लगाकर पूजा किया. जिसके बाद बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं, राम भक्तों ने महाप्रसादी का अभी आयोजन किया है.
सांसद ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन बेहद खास है. रामलला 500 साल के संघर्ष के बाद मंदिर में विराजित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पितरों ने संघर्ष करा और विरासत में हमें यह देकर गए. वो आज सकार हो गया है.
अयोध्या के रामलला का है ओरछा से सालों पुराना नाता, इन तीन शर्तों पर बने थे यहां के राजा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक