अजय नीमा, उज्जैन। नाग पंचमी के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर (Nagchandreshwar temple) में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। देश के कोने-कोने से भक्त दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। भक्त लाइन में लगकर हरिसिद्धि माता मंदिर और फिर बड़े गणेश मंदिर होते हुए श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने खास व्यवस्था की है।

Seoni News: पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों से मांगे 2 हजार रुपए, नदी में बहने से हुई थी मासूम की मौत

मंदिर के पट साल में केवल एक बार नागपंचमी पर खोले जाते हैं। रविवार रात 12 बजे सबसे पहले श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज ने त्रिकाल पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया।

BJP के प्रवासी विधायकों को गोविंद सिंह ने बताया किराए के टट्टू: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- किराए के टट्टुओं से बैलगाड़ी नहीं चलती, फ्लॉप साबित होगी रणनीति

मंदिर में भगवान नागचंद्रेश्वर की सात फनों वाली दिव्य प्रतिमा विराजित है। यह प्रतिमा 11वीं शताब्दी की है। नागपंचमी पर्व पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त उज्जैन पहुंचे हैं। सोमवार रात 12 बजे भगवान नागचंद्रेश्वर के पट फिर से एक वर्ष के लिए बंद हो जाएंगे।

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: इन सीटों पर पहले घोषित हो सकते है प्रत्याशी, 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus