पीयुष जायसवाल, नागदा। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के ग्राम आक्याजागीर में रात में तीन अंजान लोग गांव में घूम रहे थे। ग्रामीणों को जानकारी मिली कि तीनों चोरी के इरादे से गांव में घूम रहे है। तभी ग्रामीणों ने पीछा किया। इस दौरान कंजरों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसमें से एक मौके से फरार हो गया। जबकि एक की सिर में लगने से मौत हो गई, वहीं एक घायल है।

मामला उज्जैन जिले के ग्राम आक्याजागीर का है। जहां बीती रात तीन बजे चोरी के इरादे से तीन कंजर गांव में घूम रहे थे। तभी खेत पर कार्य कर रहे ग्रामीणों को जानकारी लगते ही पीछाकर पकड़ने का प्रयास किया। कंजरो ने फायर भी किये, हिम्मत करके ग्रामीणों ने पिछाकर तीनों की घेराबंदी की। जिसमें से एक मौके से फरार हो गया, दो को पकड़ा जिनका का नाम गोविनिया और राकेश बताया गया है।

MP में चेन स्नेचिंग का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार: ईरानी गैंग का है सदस्य, लूट की 2 वारदात को दिया था अंजाम

ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर हाथापाई शुरू कर दी। जिससे गोविनिया के सिर में लगने से उसकी मौत हो गई और राकेश को घायल अवस्था में रतलाम अस्पताल भर्ती में कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पकड़े गये लोगों कि पहचान कंजर के रूप में की गई है, जो कि लाखाखेड़ी गांव राजस्थान के बताए जा रहे है।

ऑनलाइन सट्टा खिलाते 2 गिरफ्तार: सटोरियों के पास से 58 हजार जब्त, भोपाल से पिपरिया तक जुड़े तार

घटना की जानकारी मिलते ही चापाखेड़ा चौकी और खाचरौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus