पीयुष जायसवाल, नागदा (उज्जैन)। मध्य प्रदेश में पुलिस की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले के नागदा में FST (Flying Surveillance Team) ने चेकिंग के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद किए हैं। कैश के संबंध में ड्राइवर ने सही दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद टीम ने उक्त कैश को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात गांव कनवास में एफएसटी बड़ी सफलता मिली। इस संबंध में प्रभारी आरआई रतनलाल डामोर ने बताया कि कार नंबर एमपी 41 सीए 9995 बड़नगर से फर्नाखेड़ी की ओर जा रही। इस दौरान चेकिंग के लिए कार को रोका गया, जब तलाशी ली गई तो गंगाराम पिता जोरावर बामनिया निवासी धार के पास से 9 लाख 21 हजार 500 रुपए मिले।
ब्राह्मण समाज ने की परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बैठक, अक्षय तृतीया पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा
कैश को लेकर उसने कोई दस्तावेज नहीं पेश नहीं किया। इसके बाद कैश को जब्त कर भाटपचलाना थाने में जमा करा दी गई है। फिलहाल, इस संबंध में गंगाराम से पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान पटवारी आकाशसिंह भदौरिया, एसआई सुनील परमार, प्रधान आरक्षक यशपालसिंह सिसोदिया, आरक्षक पुष्पेंद्रसिंह मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक