प्रदीप मालवीय, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain) की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ (Central Jail Bhairavgarh) इन दिनों भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है। जहां रिश्वत लेकर नशीले पदार्थ (Alcoholic Substance) और अन्य सामान जेल के अंदर पहुंचाए जा रहे है। इन सब कामों के लिए एक निजी आदमी को नियुक्त कर रखा है। इसकी शिकायत केंद्रीय जेल प्रहरी ने कलेक्टर से की है।
दरअसल, इस तरह की शिकायत लेकर आज जेल के प्रहरी (Central Jail Guard) नरेंद्र चौधरी और दीपक करण कलेक्टर की जनसुनवाई (collector public hearing) में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जेल के वरिष्ठ अधिकारियों से सांठगांठ कर जेल में बंद कैदी ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे है और सभी सुविधा का लाभ उठा रहे है। बंदियों से एक मोटी रकम लेकर जेल में नशीले पदार्थ और अन्य सामान पहुंचाये जा रहे है।
लोकायुक्त की कार्रवाई: पंचायत सचिव रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार, हितग्राही से मांगी थी 2 हजार घूस
इतना ही नहीं कुछ रसूखदार बंदी सांठगांठ कर आए दिन अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती हो रहे है, जबकि उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। वह जेल में ही दम तोड़ रहे है। इन सब कामों के लिए एक निजी आदमी को नियुक्त कर रखा है, जो जेल अधिकारियों की मिलीभगत से लाखों रुपये के वारे न्यारे कर रहा है। वहीं इस संबंध में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम (IAS Kumar Purusottam) का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक