उज्जैन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया। रक्षा सूत्र से बनाए गए 15 फीट ऊंचे शिवलिंग की प्रतिमा से मोदी ने रिमोट से आवरण हटाकर ‘महाकाल लोक’ को देश को समर्पित कियाइस दौरान पूरा परिसर जयघोष से गूंज उठा। इसके बाद पीएम मोदी ने ‘महाकाल लोक’ का भ्रमण भी किया। इससे पहले पीएम मोदी ने बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह पहुंचकर दर्शन और पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ पूजा करवाईपीएम मोदी मंदिर में करीब आधे घंटे तक रहे। महाकाल के सामने तीन मिनट तक ध्यान लगाया। इस दौरान पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मप्र के राज्यपाल मंगु भाई पटेल भी मौजूद रहे।

Inauguration of Mahakal Lok LIVE: पीएम मोदी ने बाबा महाकाल का किया पूजन, पुजारियों ने वैदिक मंत्रों के साथ करवाई पूजा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच बजे विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर पहुंचे और वहां से एयरफोर्स के चॉपर से उज्जैन। जहां उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर में पूजा की। मंदिर के पुजारियों ने उनको पूजा करवाई। उसके बाद अद्भुत, अलौकिक ‘महाकाल लोक’ किया। ये प्रोग्राम 40 देशों में लाइव दिखाया गया।

महाकाल लोक में 108 विशाल स्तंभ बनाए गए हैं। इन पर महादेव, पार्वती समेत उनके पूरे परिवार के चित्र उकेरे गए हैं।

मंदिर में माला जपते हुए पीएम मोदी

Live Mahakal Lok: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से पहुंंचे इंदौर, मंत्रियों ने किया स्वागत, कुछ देर बाद उज्जैन के लिए रवाना

ये भी पढ़ें- महाकाल की नगरी के वो 10 प्रमुख जगहें, जो रहस्यों से भरी हुई हैं…

दान पेटी में रुपए डालते हुए
महाकाल मंदिर का भव्य रूप
मंदिर से बाहर निकलते हुए पीएम मोदी

उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण की खुशी धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में देखने को मिली। महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा नदी के सेठानी घाट पर पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की। घाट पर पांच हजार दीप भी जलाए गए। पूरे घाट पर दीप जलाने से यह नजारा अद्भुत दिखाई दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus