अजय नीमा, उज्जैन। शहर से लापता 5 वर्षीय बच्ची को उज्जैन पुलिस ने 8 घंटे में दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के सामने इसका खुलासा किया। वहीं अन्य एक मामले में 5 लाख की फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस जनसुनवाई में इसकी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुशरण पाराशर और जयंत राठौर ने बताया कि दो दिन पहले रविवार की दोपहर 4 बजे जूनी मिल की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली सीताबाई की पांच साल की पोती सोनू लापता हो गई थी। देर रात तक ढूंढने के बाद वह नहीं मिली तो परिजन कोतवाली थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। 5 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई व बालिका की तलाश में जुट गई।
बच्ची के बड़नगर के अमला गांव से बरामद
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने बच्ची की तलाश के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। झुग्गी बस्ती के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए पूछताछ की गई। इसी दौरान बच्ची के बड़नगर के अमला गांव की झुग्गी बस्ती में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम रात में ही बड़नगर के लिए रवाना हुई और आरोपी से बालिका को दस्तयाब किया गया। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
फिरौती नहीं देने पर हत्या की धमकी
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार इतना भयभीत हो चुका है कि पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक की शरण में जनसुनवाई जा पहुंचा। पीड़ित ठेकेदार संतोष धौलपुरे ने बताया कि मेरे यहां लखन उर्फ सूरज पिता राम प्रसाद निवासी हामू खेड़ी चौकीदारी करता था। वह वहां से काम छोड़ कर अपने घर आ गया था। उसके बाद उसकी रेल दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसकी जांच जीआरपी पुलिस कर रही।
तलवार लेकर पहुंचा था घर
मृतक लखन का पिता रामप्रसाद आए दिन मेरे घर पहुंच कर मेरे परिवार को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दे रहा है बल्कि ₹5 लाख भी मांग रहा है। धमकी दी है कि रुपए नहीं देने पर झूठे केस में फंसा दूंगा। आए दिन मेरे घर पहुंच कर मृतक का पिता घर की महिलाओं का अश्लील गाली गलौज करता है। बीते दिन तलवार लेकर भी घर पहुंचा था। मेरा परिवार भयभीत है बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। पीड़ित पूरे परिवार के साथ जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक