अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद है। लगातार रेस्क्यू और राहत बचाव कार्य जारी है। होमगार्ड एसडीआईआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य कर रही है।

जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम सेमलिया में आई बाढ़ के कारण गर्भवती महिला और उसका पति अपने खेत पर बने घर की छत पर फंसे हुए थे, जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर ने तुरंत हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल पत्र लिखा। जिसके बाद आज सेना का हेलीकॉप्टर नागपुर से मौके पर पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने गर्भवती महिला और उसके पति का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।

पीएम मोदी को भगवान मानती है 100 वर्षीय बुजुर्ग: जन्मदिन पर की लंबी उम्र की कामना, कुछ दिन पहले अपनी जमीन प्रधानमंत्री के नाम कर सुर्खियों में आई थी

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे कई जगहों पर हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। सूचना मिलने पर तत्काल फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

बेटी को प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख आग बबूला हुआ पिता: बुआ के घर छोड़ने के नाम पर ले गया और डैम में दे दिया धक्का

कर्ज में डूबे किसान ने लगाई फांसी: सूदखोरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन, 3 व्यापारियों से पूछताछ जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus