अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के बड़नगर शहर काजी नासिर उद्दीन ने मोहर्रम के जलसा को लेकर एक फरमान जारी कर मोहर्रम और मुस्लिम जलसा में महिलाएं के शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि आप हमारे घरों की इज्जत हैं। वक्त की नजाकत को समझें

नाबालिग से 3 युवकों ने किया कुकर्म: किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी, तबीयत बिगड़ने पर हुआ खुलासा

फरमान ने काजी ने आदेश में लिखा है कि एक जरूरी ऐलान…

बिरादाराने इस्लाम अस्सलामअलैकुम।

आप सभी से अजीजाना गुजारिश है कि मोहर्रम और तमात मुस्लिम जलसों में हमारी मुस्लिम मां-बहनों के बाजारों में जुलूसों में आने पर इस साल से हमेशा के लिए पाबंदी लगाई जाती है। क्योंकि हमारी मां-बहने, बीवियां हमारे घरों की इज्जन है। हमारी बहने हमारे सिर का ताज, हमारी बीवियां हमारे घरों की जीनत है। लिहाजा आप सभी हजरात से गुजरिश है कि अपनी मां-बहनों को घरों में रहकर इबादत करने की ताकीद करें, और वक्त की नजाकत को समझे, क्योंकि इनका बाजार में व जलसों में आना ना ही शरई ऐतबार से सही है, ना ही आज के दौर के हिसाब से ।

MP कांग्रेस: चुनाव से पहले प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल को हटाए जाने की चर्चा, रणदीप सुरजेवाला को मिल सकती है जिम्मेदारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus