अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्र सरकार ने बाबा महाकाल की उज्जैन नगरी को एक और बड़ी सौगात दी है। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबा रोप-वे बनाया जाएगा। रोप-वे के 209 करोड़ रुपए के टेंडर को मंजूरी दी गई है। रोप-वे बनने से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

‘महाकाल लोक’ देश को समर्पित: PM मोदी बोले- जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो मिट जाती हैं काल की रेखाएं

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ-साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

रोप-वे बनने से उज्जैन आने वाले भक्तों को सुगमता मिलेगा। रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। हालांकि जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। यह प्रोजेक्ट 209 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

Mahakal Lok: श्रद्धालुओं के लिए खुला ‘महाकाल लोक’ का द्वार, पहले ही दिन उमड़ा जनसैलाब, देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु

सीएम शिवराज ने जताया आभार

उज्जैन को रोप-वे की सौगात देने पर CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार का ट्वीट कर आभार जताया है। CM शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- बाबा महाकाल की पवित्र अवंतिका नगरी में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल लोक के बीच ₹209 करोड़ की लागत वाले 2 किमी लंबे रोप-वे की भेंट हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकारी जी का हृदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूं।

मंगलवार को पीएम ने किया था महाकाल लोक का लोकार्पण

उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर को विस्तारित किया गया है। आकर्षक महाकाल लोक बनाया गया है। जिसका मंगलवार यानि, 11 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया है। अब रोप-वे की सौगात मिली है। रोप-वे बन जाने से श्रद्धालुओं का रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर पहुंचने में समय बचेगा। बाबा महाकाल के भक्त 5 मिनट में ही रेलवे स्‍टेशन से महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus