प्रदीप मालवीय, उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि के आठवें दिन शिव तांडव स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिसके हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर्व के 1 दिन पहले ही बड़ी तादाद में दर्शनार्थी पहुंचने लगे हैं। बाबा महाकाल के मंदिर को विशेष फूलों से सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर में सभी तैयारियां पूर्णता की ओर है।

बाबा महाकाल का शिव तांडव श्रृंगार

महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में इन दिनों शिव नवरात्र (Shiv Navratri) का पर्व चल रहा है। जिसमें रोजाना बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। यह परंपरा सिर्फ महाकाल मंदिर में निभाई जाती है। इसी के चलते आज आठवें दिन भगवान महाकाल का शिव तांडव स्वरूप में श्रृंगार (Shiv Tandav Shringar) किया गया। इसके पहले भगवान को हल्दी और चंदन का उबटन लगाया गया। वही मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने हल्दी की रस्म निभा कर मंगल गीत गाए और नाचते हुए विवाह की खुशियां मनाई।

‘मौत’ का धाम! पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 3 साल के बच्चे और दो महिला की मौत, 70 श्रद्धालु घायल

महाकाल में महाशिवरात्रि की तैयारियां पूरी

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) में महा शिवरात्रि महापर्व के 1 दिन पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। भीड़ का आलम यह है कि मंदिर प्रबंध समिति को शिवरात्रि की व्यवस्था आज से ही लागू करनी पड़ी। अल सुबह से ही बाबा महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने संसाधनों से उज्जैन पहुंच रहे है।

इसके साथ ही मंदिर प्रबंध समिति, जिला और पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी के साथ मौर्चा संभाला है।। मंदिर में बेंगलुरु से आए एक दल ने विशेष प्रकार के फूलों से महाकाल मंदिर परिसर को सजाया। इसके साथ ही नंदी हॉल को भी आकर्षक वॉलपेपर से सुसज्जित किया गया।

Shiv Navratri Day 7: आज बाबा महाकाल का हुआ उमा महेश श्रृंगार, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने निभाई हल्दी की रस्म

बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने महाशिवरात्रि के लिए की गई व्यवस्था आज से ही लागू कर दी है। साथ ही श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर दर्शन करवाना शुरू कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus