अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में किराना व्यापारी की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से चोरी का माल जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, 28-29 मई की रात पल्लव के बड़नगर स्थित किराना दुकान में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने केसर के डब्बे, सिगरेट की पत्तियां, बीड़ी के कार्टून, काजू की बाल्टियां, बादाम के कट्टे, आदि सामने चुरा ले गए थे। फरियादी पल्लव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बिना नंबर प्लेट की एक कार नजर आई। पुलिस ने उस कार को ट्रैक किया तो कार किराए पर लेना पाया गया।
इसके बाद पुलिस ट्रैवल एजेंसी पहुंची और पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि अक्षय ने कार किराए पर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने कार्तिक शर्मा और अन्य एक नाबालिग को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने जूर्म कबूल किया। बताया गया कि नाबालिग फरियादी के दुकान पर काम करता था। कृतिक वाक्य ने जन्मदिन की पार्टी को लेकर तीनों ने मिलकर चोरी की प्लानिंग बनाई थी। चोरी के माल को इंदौर में रखा गया था। पुलिस ने 13 लाख का माल बरामद कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक