अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगरेप के आरोपी के घर को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी इमरान का मकान  तोड़ने की कार्रवाई की गई है। साथ ही वारदात के बाद आरोपियों को फरार करवाने वाले दो और लोगों को पकड़ा गया है। वहीं रवि के मकान की भी जानकारी नगर निगम से मांगी गई है। संपत्ति रिकॉर्ड मिलने पर अधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोपियों की अस्पताल से छुट्टी होने पर पुलिस आज उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।

खेत में बारी-बारी 2 वहशियों ने किया गैंगरेप: काम दिलाने का बहाना फिर आदिवासी महिला की लूट ली आबरू, गिरफ्तार

बता दें कि आदिवासी दंपत्ति काम की तलाश में डिंडौरी से उज्जैन आए थे। जहां उनका मोबाइल चोरी हो गया था। जिसके बाद यहां आगर रोड पर इंदिरा नगर चौराहा पर काम की तलाश में दोनों खड़े हुए थे। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक उन्हें उज्जैन से करीब 15 किमी दूर ताजपुर ले गए। वहां वे उन्हें चौकीदारी के लिए खेत पर लेकर गए। 

मां ने बच्ची की चाकू गोदकर की हत्या, फिर दीवार पर खून से लिख दी ये बात; पुलिस रह गई सन्न

जहां दोनों आरोपियों ने पति-पत्नी को खेत में बने कमरे पर ठहराया। यहां से एक बदमाश पति को किराने का सामान दिलाने के लिए दुकान पर ले गया और उसे दुकान पर ही छोडक़र वापस खेत पर बने कमरे पर पहुंच गया। उसके बाद दोनों बदमाशों ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m