प्रदीप मालवीय, उज्जैन। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में शिव नवरात्रि (Shivaratri) बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। शिव नवरात्रि के सातवें दिन बाबा महाकाल (baba mahakal) का उमा महेश स्वरूप में श्रृंगार (Uma Mahesh shringar) किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं।

महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) में इन दिनों शिव नवरात्र का पर्व (shiv navratri festival) चल रहा है। जिसमें रोजाना बाबा महाकाल का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। यह परंपरा सिर्फ महाकाल मंदिर में निभाई जाती है। इसी के चलते आज सातवें दिन भगवान महाकाल का उमा महेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

MP के कुबेरेश्वर धाम में महिला की मौत: रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने महाराष्ट्र से पहुंची थी, इधर बागेश्वर धाम में UP की महिला ने अर्जी लगाने से पहले तोड़ा दम

इसके पहले भगवान को हल्दी और चंदन का उबटन लगाया गया। वहीं मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने हल्दी की रस्म निभा कर मंगल गीत गाए और नाचते हुए विवाह की खुशियां मनाई।

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि: छठवें दिन बाबा का हुआ मन महेश श्रृंगार, महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई तेज, क्षिप्रा नदी के तट पर जगमगाएंगे 21 लाख दीये

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus