अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में गुंडों-बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। यहां गुरुवार को पुलिस प्रशासन (police administration) की टीम ने गुंडों के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और थाना प्रभारियों की टीम थाना चिमनगंज मंडी व थाना महाकाल क्षेत्र में पहुंची । यहां करीब 6 अलग-अलग बदमाशों के मकानों के अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू किया गया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सम्राट नगर, विराट नगर व शिव शक्ति नगर में की गई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम का अमला व बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। खास बात तो यह रही कि पुलिस डीजे लेकर देशभक्ति गाने के साथ गयी और यहां कार्रवाई से पहले माइक के माध्यम से मुनादी की गई। क्षेत्रवासियों को गुंडों के अपराधों के रिकार्डों के बारे में जानकारी दी गई और यह भी अनाउंस किया गया कि जो भी गुंडो से पीड़ित हो वह पुलिस को गोपनीय शिकायत करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन नगर निगम के अधिकारी सौम्या चतुर्वेदी ने बताया कि नफीसा पति फाजिल बेग, नईम बेग उर्फ काला पिता फाजिल बेग, नाहरु खान उर्फ हुसैन पिता मतिन खान, यूसुफ उर्फ नवाब खान पिता मोहम्मद याकूब तीनों निवासी सम्राट नगर, भवर सिंह पिता देवी सिंह, नीरज चौरसिया पिता भवर सिंह 86, शिवशक्ति नगर को नोटिस जारी किए गए थे. इन लोगों ने अवैध रूप से मकान का निर्माण कर रखा था.चार मकान तोड़ने के बाद कोट मोहल्ला निवासी 22 मामलों में लिप्त वसिम बम्बईया और 18 मामलों में आरोपी रहे बंटी उर्फ़ जाकिर के घर पर पुलिस शाम तक कार्रवाई करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक