अजय नीमा, उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की सवारी में शामिल भक्तों पर बोतल से पानी पीकर थूकने का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही खाराकुआं पुलिस ने सांप्रदायिकता फैलाने के मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।
दरअसल, उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान सोमवार को उस समय बड़ा बवाल मच गया, जब टंकी चौराहा के समीप छत से कुछ लोगों ने बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकना शुरू कर दिया। जब कुछ लोगों ने सवारी पर थूक रहे लोगों को ऐसा करने से मना किया तो इसके बावजूद भी यह लोग नहीं माने।
कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता थाने पहुंचे। इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का प्रकरण दर्ज करवाया है।
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की सवारी के दौरान ढोल-नगाड़े बजाने वालों ने पानी पीकर थूकने वाले समुदाय विशेष के लोगों का वीडियो बनाया था। उसके आधार पर खाराकुआं थाने में 295(a), 153(a), 505, 296 भादवी धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया और तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीन संदिग्ध युवकों को तत्काल हिरासत में लेकर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।
बड़ी खबर: बीएसपी विधायक रामबाई के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला ?
इस घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त एक्शन की तैयारी में है! नगर निगम की टीम उस घर पर पहुंची, जिसके ऊपर से गंदा पानी फेका गया था। उसकी निर्माण की परमिशन और अन्य कागजात देखे जा रहे है। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो 24 घंटे में कार्रवाई होगी।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भड़के
इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए। उन्होंने कहा कि जिन छतों से थूका गया है उन छतों को ध्वस्त कर दिया जाए। रामेश्वर शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले लोग मुगालते में ना रहे। महाकाल बाबा सृष्टि के पालनहार है। इनकी हिम्मत कैसे हो गई उनकी सवारी पर इस तरह के कृत्य करने की, ऐसे लोगों को मध्यप्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों ने ये काम किया है उनकी छतें तोड़ देनी चाहिए और उनको जेल में बंद कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वाले बहुत ही बदतमीज और बेहूदा लोग हैं। जिस भी कौम के हो मुसलमान बताया गया है। मैं मुसलमानों से आग्रह करना चाहता हूं कि क्या तुम उज्जैन की धरती पर रहकर महाकाल की सवारी पर थूकोगे। यही सिखाया गया है क्या तुमको ? ये बदतमीजी है। ऐसा सबक सिखाया जाए कि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने वाला पैदा न हो। प्रदेश देश में ना ऐसे थूकने वालों को और न सवारियों पर पत्थर चलाने वालों को बर्दाश्त किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक