उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के एसडीएम कार्यालय (SDM Office) में भ्रष्टाचार (Corruption) का एक मामला सामने आया है। जिसका वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू पति की धारा 151 में जमानत (Bail) कराने आई महिला से 2000 रुपये के रिश्वत (Bribe) की मांग की थी। महिला ने 1000 रुपये दिए थे। इसके बाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर महिला का रुपये वापस कराया।
यह वीडिया जिले के बड़नगर एसडीएम कार्यालय का बताया जा रहा हैं। जहां पदस्थ बाबू प्रकाश रेणा ने अपने पति की जमानत कराने आई दंगवाड़ा निवासी सुगन बाई से 2000 रुपये की रिश्वत मांगी। जिसमें महिला ने 1000 रुपये बाबू को दे दिए। इसके बाद वहां पहुंचे जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने यह मामला देखा तो उन्होंने देखते ही बाबू से महिला को रुपये वापस दिलवाया।
लाइन अटैच के बाद अब टीआई सस्पेंड: एसटी-एससी एक्ट में केस दर्ज होने पर पुजारी ने की थी आत्महत्या
प्रदेश में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर उज्जैन से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि एसडीएम कार्यालय में इस तरह से रिश्वतखोरी करना कहीं ना कहीं बड़े सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि इस घूसखोर बाबू पर क्या कार्रवाई होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus