प्रदीप मालवीय,उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहर के स्वाति विहार कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशाल पेड़ बाहर खेल रहे बच्चों पर जा गिरा। यह हरा भरा पेड़ पूरी तरह जड़ से उखड़कर वहां खेल रहे पांच बच्चों पर जा गिरा। पेड़ गिरने से वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, परंतु हादसे में तीन बालक घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
हत्या का LIVE VIDEO: दिनदहाड़े चाकू गोदकर छात्र का मर्डर, 5 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 2 दिन पुरानी रविवार की है। जब मौसम खराब होने के दौरान यह पेड़ अचानक से गिर गया। जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। लगातार खराब मौसम के दौरान रविवार को मौसम बिगड़ने पर इंदौर रोड स्थित स्वाति विहार कॉलोनी में अचानक से गुलमोहर का पेड़ भरभरा कर गिर गया । गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने के दौरान वहां खेल रहे बच्चों को के साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई । इस दौरान वहां खेल रहे 5 बच्चों में से 3 बच्चों को चोट आई है।
हादसे के बाद इलाके के लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। लोगों ने कहा इस खतरे का अंदेशा था जिसको लेकर वार्ड 48 की पार्षद अंशु अग्रवाल को भी शिकायत की थी। उनसे आग्रह किया गया था कि वे जल्द ही इस पेड़ को हटा या यहां से ट्रांसप्लांट करवा दें, नहीं तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो जाएगा परंतु पार्षद ने लापरवाही बरतते हुए लोगों की नहीं सुनी।
हरिफाटक रोड पर स्वाति विहार कॉलोनी में अंशुमन पिता वीरेन्द्र सिंह राठौर, अनुराग पिता संतोष बैरागी, आदित्य पिता विरेन्द्र सिसौदिया व दो अन्य बच्चे गली में खेल रहे थे। तभी गुलमोहर का पेड़ जड़ से उखड़कर नीचे गिर गया। पांचों बच्चे भागे पर घायल हो गए इसकी चपेट में आए तीन बच्चों को चोटें आईं। इस दौरान क्षेत्र की बिजली भी गुल हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक