अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन गार्ड्स के कंधों पर है, वही अब दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है।महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने सिक्योरिटी का जिम्मा जिस कंपनी को सौंपा है, उसी कंपनी के दो गार्ड्स ने वीआईपी दर्शन और शयन आरती में शामिल कराने के नाम पर श्रद्धालु के साथ ठगी की है।
MP News: इधर शहडोल में जेपी नड्डा की सभा चल रही थी उधर बुढार में पथराव और चाकूबाजी हो गई
मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एंट्री प्वाइंट पर अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी लोगों को अनाधिकृत रूप से प्रवेश कराने के नाम पर रुपए की वसूली करते हैं जिससे मंदिर की छवि और प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला महाकाल थाने में दर्ज हुआ जिसमें पुलिस ने केस दर्ज कर क्रिस्टल कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
यह था पूरा मामला
महाकालेश्वर की शयन आरती दर्शन के लिए एक तुलेश्वरी नाम की एक महिला दुर्ग छत्तीसगढ़ से महाकाल मंदिर के परिसर में पहुंची थी। इस दौरान उसने क्रिस्टल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड सुनील शर्मा के सामने शयन आरती दर्शन की बात कही तो, सुनील ने कहा कि शयन आरती दर्शनों के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा। तुलेश्वरी रुपए देने को तैयार हो गई तो सुनील शर्मा ने फोन-पे के माध्यम से 500 रुपए अपने अकाउंट में और 500 रुपए दूसरे सिक्योरिटी गार्ड पंकज कारपेंटर के मोबाइल में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।
आफत का पुल: जान जोखिम में डालकर पार करने को मजबूर ग्रामीण, विधायक से लेकर मंत्री तक बनाने की लगा चुके गुहार, हालात जस के तस
महिला का आरोप है कि इसके बाद सुनील उसे एंट्री गेट से मंदिर के अंदर ले गया और अकेला छोड़कर बाहर आ गया। तुलेश्वरी मंदिर के अंदर अकेली पहुंची। भगवान के दर्शन किए लेकिन शयन आरती नहीं देख पाई। उसने मंदिर से लौटकर परिवारजनों को ठगी की जानकारी दी जिसके बाद महाकाल थाने पहुंचकर क्रिस्टल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड्स सुनील शर्मा व पंकज कारपेंटर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद मामले की जांच कर दोनों सिक्योरिटी गार्ड्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही क्रिस्टल कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक