भोपाल। वंद भारत से पहले शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) को भारत की शान कहा जाता था। यह ट्रेन आज भी वीआईपी लोगों की पहली प्रसंद है। ट्रेन न केवल अपनी स्पीड के लिए मशहूर है, बल्कि सुविधा और सुरक्षा को लेकर भी ट्रेन की अलग पहचान है। लेकिन मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के साथ सफर के दौरान कुछ ऐसा घटनाक्रम हुआ कि उनको रेल मंत्रालय से शिकायत करनी पड़ गई।

MP BIG BREAKING: डॉक्टरों का आंदोलन पूरी तरह से स्थगित, एसोसिएशन की बैठक में फैसला, अब नहीं देंगे सामूहिक इस्तीफा

दरअसल, उमा भारती ने ट्वीट कर सफर का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरू हुई है तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती हूं। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी तब झांसी से बैठती थी फिर भोपाल से सांसद हो गई शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन मैं झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ी।

टीटी के बर्ताव से दुखी उमा भारती

उमा भारती ने कहा, मैं आज झांसी से बैठी तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था। मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे कि अचानक बीना स्टेशन के बाद 4-5 टीटी लोगों का झुंड आया और उसी डिब्बे में पीछे आकर बैठा और उनका बर्ताव और यूनिफॉर्म जिम्मेदारी के अनुरूप नहीं था।

कुर्सी की लड़ाई में खूनी खेल: शादी समारोह में चली गोली, किशोर की मौत, इधर बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

रेल मंत्रालय से की शिकायत

उमा भारती ने कहा, मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिंटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है। आज का कृत्य देखकर मुझे उस छवि की चिंता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus