संजय विश्वकर्मा,उमरिया। जिले के बीट रानीदादर वन परिक्षेत्र नौरोजाबाद वन मंडल उमरिया में शिकारी अपने ही जाल में फंस गए. जंगली सुअर का शिकार करने आए शिकारियों ने गार्ड के सीने पर बंदूक तान दी. लेकिन कर्मचारियों की मदद से 2 शिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 5 फरार होने में कामयाब हो गए.

BREAKING: कोरोना के कहर के बीच कलेक्टर और उनके परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, एक दिन पहले ASP मिले थे संक्रमित

दरअसल वन परिक्षेत्राधिकारी नौरोजाबाद को सूचना मिली थी कि शिकारियों का शिकार करने के लिए अपराधी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं. एक टीम गठित कर मौके से जाकर घेराबंदी किया गया. वन्यप्राणी जंगली सुअर के शिकार का प्रयास कर रहे 2 आरोपी को धर दबोचा गया. उनके पास से एक नग भरमार बंदूक और एक नग बांका बरामद किया गया है.

MP में कोरोना ब्लास्ट: पिछले 24 घंटे में मिले 308 कोरोना पॉजिटिव, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित, एक्टिव केस 1 हजार के पार

उमरिया वन मंडल के नौरोजाबाद रेंज में डिंडौरी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमनी पिपरिया से शिकारी शिकार करने पहुंचे थे. शिकारियों ने बीट गार्ड के सीने पर बंदूक तान दी थी. लेकिन बीट गार्ड ने बिना घबराए वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से दो शिकारी मंगलू भूमिया (65 वर्ष) और ऐतू उर्फ डोमकरिया भूमिया (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि 5 शिकारी चम्बर सिंह साकिन देवरी टोला निवासी, चैन सिंह, तोतरा, चंदू, भंवरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus