मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं जंगल में लकड़ी काटने गए एक शख्स पर बाघिन ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इधर शहर के चंदिया थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
नदी में डूबने से युवक की मौत
उमरिया के ग्राम चौरी में सोन नदी में नहाने गया एक युवक गहरे पानी में डूब गया। युवक डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे बचा नहीं पाए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम और स्थानीय तैराकों ने उसकी तलाश के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। करीब 12 घंटे के बाद युवक शव नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
तालाब में डूबने से मौत
ग्राम बचहा निवासी फलचंद साहू भैस को तालाब से निकालने के दौरान पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह भैस खरीदकर अपने गांव जा रहा था। तभी भैस तालाब में घूस गए। उन्हें बाहर निकाले के दौरान वह पानी में डूब गया।
लकड़ी काटने गए शख्स पर बाघिन ने किया हमला
वहीं, ग्राम अर्जूनी निवासी रामलाल बैगा लकड़ी काटने के लिए बसकटी के जंगल में गया हुआ था। लकड़ी काटने के दौरान लैंटाना की झाड़ियों में छिपी बाघिन ने उसपर हमला कर दिया। किसी तरह वह बाघिन से खुद को छुड़ाया। हमले में रामलाल के गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
दो ट्रकों में आमने सामने भिड़ंत
इधर, नेशनल हाईवे-43 पर चंदिया थाना अंतर्गत दुब्बार मोड में दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल गया और स्टेरिंग में फंस गया। मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। आमने सामने भिड़ंत से दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पुलिस घटना क्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक