संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले (Umaria) में बदमाशों के हौसले बुलंद है। शनिवार को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को भोपाल से लेकर लौट रही बस के ड्राइवर के साथ पैसों की मांग को लेकर 5 बदमाशों ने मारपीट कर दी। साथ ही बस में मौजूद पुलिस आरक्षक के साथ भी झूमाझटकी की।
NIA की भोपाल में 10 ठिकानों पर रेड: महिला और उसके देवर समेत 10 से ज्यादा को हिरासत में लिया
घटना नेशनल हाईवे 43 पर नौरोजाबाद थानांतर्गत UP ढाबा के पास शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। कार सवार पांच बदमाशों ने बस को रोककर ड्राइवर से पैसों की मांग की और नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। वहीं जनसेवा मित्रों और ड्यूटी में मौजूद पुलिस आरक्षक के साथ भी झूमाझटकी की। घटना के बाद आरक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि बस मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों को भोपाल से लेकर शहडोल आ रही थी, तभी करकेली के पास कार सवार पांच बदमाशों ने बस को रोककर ड्राइवर से पैसे मांगे। नहीं देने पर मारपीट की। इस दौरान ड्यूटी में गए आरक्षक के साथ भी बदमाशों ने बदतमीजी की। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक