संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्कूल में प्रवेश उत्सव के दिन ही शिक्षा विभाग की पोल खुल गई। कार्यक्रम में नदारद रहने वाले दो स्कूलों के 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। शासकीय कुमार मंगलम उच्चतर माध्यमिक नौरोजाबाद में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम ही नहीं हो सका। ऐसे में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। 

दिनदहाड़े 1 लाख 40 हजार की लूट: टोल कर्मी को मारा चाकू, स्कार्पियो सवार पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम 

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर खुद शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने जिले के शासकीय माध्यमिक विद्यालय छादा खुर्द पहुंचे थे। जहां दो शिक्षक, सुनीता झारिया, मनीषा निगम अनुपस्थित मिले।  वहीं शा०उमावि कुमार मंगलम नौरोजाबाद में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन व्यवस्था ठीक नहीं होने पर प्रभारी प्राचार्य गणेश प्रसाद सूर्यवंशी समेत तीन शिक्षक दीपशिखा लाडिया, धनमन राम भगत, अनीता राजपूत को निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए हैं।  

एक भक्त ऐसा भी: बाबा महाकाल काे अर्पित किए बेशकीमती आम, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार मंगलवार को शासकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। वहीं कार्यक्रम में खुद कलेक्टर  धरणेन्द्र कुमार जैन पहुंचे हुए थे। लेकिन शिक्षकों की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर एक्शन लेना पड़ा।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m