![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमिरया जिले में पत्थर से कुचलकर स्ट्रीट डॉग हत्या करने वाले सिरफिरे नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। पुलिस नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, यह पूरी घटना जिले के पाली थाना क्षेत्र के मेढ़की गांव की है। जहां दो स्ट्रीट डॉग आपस में लड़ रहे हैं, तभी कुछ युवा वहां पहुंचते हैं और एक स्ट्रीट डॉग को पत्थर से कुचल-कुचल करके उसे मौत के घाट उतार देते हैं। साथ ही घटना का वीडियो युवाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि पत्थर से कुचलने के बाद में युवाओं के शरीर पर खून के छीटें भी पड़ जाते हैं। जिसे देखकर के युवा काफी खुश भी दिखाई दे रहे हैं। इस अमानवीय घटना का वीडियो देखने के बाद सामाजिक संगठन ने थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। जबकि पक्षी प्रेमियों में काफी रोष था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग आरोपी को धर दबोचा है और उससे पूछताछ कर रही है। हांलाकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक