संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया (Umaria) स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) में बड़ा हादसा होने से टल गया. पर्यटक जिप्सी के सामने अचानक एक जंगली हाथी आ गया. इस हाथी ने पर्यटक जिप्सी को काफी दूर तक दौड़ा (elephant ran over tourist gypsy) दिया. हालांकि चालक ने स्पीड बढ़ाकर जिप्सी को आगे भगाया, जिससे टूरिस्ट बाल-बाल बच गए. इस दौरान जिप्सी पर सवार पर्यटकों के होश उड़ गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल बीते 3-4 सालों पहले छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा और झारखंड से आए हाथियों (elephant)का कुनबा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. अभी 40 की संख्या में आए हाथियों की संख्या में अब काफी इजाफा हो चुका है. अब हाथी साइटिंग का हिस्सा भी बन चुके है, लेकिन साथ-साथ हाथी पर्यटकों की सुरक्षा में चुनौती साबित हो रहे हैं. बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में हाथी के गुस्से और हमले के प्रयास का वीडियो सामने आया है.
MP में हिन्दू आस्था पर अटैक! अज्ञात तत्वों ने शिवलिंग में की तोड़फोड़, आक्रोश का माहौल, देखिए VIDEO
यह वीडियो 5 मार्च का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी को दौड़ा लिया. हालांकि ड्राइवर की सतर्कता से हाथी जिप्सी में बैठे पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया, लेकिन विशालकाय हाथी को तेजी से अपनी ओर आता देखकर एक पल के लिए पर्यटकों की सांसें थम गई थी. प्रबंधन की इस लापरवाही के चलते पर्यटकों की जान पर बन आई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक