संजय विश्वकर्मा, उमरिया। यूं तो बाघ (Tiger) का जंगल मे एक अलग स्टेटस होता है। बाघ की आहट मिलते ही जंगल के वन्यजीव अलर्ट मोड पर चले जाते हैं, लेकिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर जोन में एक अजीब वाक्या घटित हुआ। जब मादा हाथी ने एक बाघ को खदेड़ दिया और बाघ भी दुम दबाकर चुपचाप निकलता बना।

दरअसल, उमरिया जिले के बांधवगढ़ का टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के ताला कोर जोन (Tala Zone) में जंगली हाथियों का दल भद्रशिला तालाब (Bhadrashila Talab) में नहाकर जैसे ही बाहर निकला, तालाब में पानी पीने के लिए वनराज पहुंच गया, लेकिन मादा हाथी के साथ उसके छोटे-छोटे बच्चे भी थे।

Wild Animal: जंगल का राजा ‘शेर’ की हाथी के ताकत के सामने नहीं चलती, पन्ना टाइगर रिजर्व से आया Video

फिर क्या था मादा हाथी ने बाघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और बिजली सी तेज चाल से दौड़कर बाघ को भद्रशिला तालाब से खदेड़ दिया। यह पूरा नजारा कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है।

Wild Animal: खूंखार जंगली जानवर तेंदुए के साथ ग्रामीणों ने ली सेल्फी, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus