संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक शख्स का तो कान ही कट गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना जिला मुख्यालय लगे ग्राम महरोई की है। बताया जा रहा है ग्राम महरोई में दो पक्षों में कई सालों से जमीनी विवाद चल रहा था। आज शनिवार को विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।

एक पेड़ मां के नाम: इंदौर में होगा विश्व का सबसे बड़ा पौधारोपण, 51 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने तैयारी तेज, CM मोहन करेंगे अभियान की शुरुआत

फिलहाल पुलिस मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। घटना लेकर कुंदन सिंह राठौड़ ने बताया कि विवादित जमीन में तीन से चार बार सीमांकन की कार्रवाई की जा चुकी है। सीमांकन की कार्रवाई पुलिस की मौजूदगी में की गई थी। आज उस जमीन पर मिट्टी डालने के दौरान विवाद हो गया।

कलेक्टर हो तो ऐसा: आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर रेस्ट हाउस की तरह बनवाया भवन, लोग कर रहे तारीफ

एसडीओपी उमरिया नागेंद्र सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महरोई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के 6 लोग और दूसरे पक्ष के 4 लोगो को गंभीर चोट आई है। दोनों पक्षों के मेडिकल कराने के बाद काउंटर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m