संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के ग्राम बोदली में एक सरपंच प्रत्याशी ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि काउंटिंग के दौरान बिजली गुल होने पर वोट में हेरफेर की गई है। जिससे वह हार गया। उसने उसकी शिकायत कलेक्टर से की है।

खाकी हुई दागदारः सायबर सेल का प्रधान आरक्षक 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, जुए के अड्डे पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी घूस

मामला जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदली का है। जहां 25 जून को वोटिंग के बाद सरपंच पद की मतगणना के नतीजों में दो प्रत्याशियों पूरन सिंह और जितेंद्र सिंह को 225-225 वोट मिले, जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने रिकाउंटिंग की मांग की। दो बार रिकाउंटिंग भी हुई, लेकिन नतीजे समान रहे। प्रत्याशियों ने फिर पुनर्गणना की मांग की और जैसे ही रिकाउंटिंग शुरू हुई। इसी बीच बिजली गुल हो गई। थोड़ी देर में जब बिजली आई और रिकाउंटिंग हुई तो नतीजे बदल गए। जितेंद्र सिंह के 225 मत यथावत रहे, लेकिन पूरन सिंह का एक वोट कम हो गया और मतगणना में जितेंद्र सिंह विजयी हो गया।

कांग्रेसी आएगा, साड़ी लाएगा, जाल में फंसना मतः मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- सुना है कांग्रेस का नेता बहुत बांटता है

पूरन सिंह का आरोप है कि जब वह उसके अभिकर्ता ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उन्हें केंद्र से बाहर कर दिया गया। वहीं आज पूरन सिंह अपने अभिकर्ता और समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर मतगणना में की गई गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus